अंबेडकरनगर । बीते रविवार को हुए गोली कांड प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । पुलिस ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी और असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है । गांव के ही युवक को फसाने के लिए ही खुद ही अपने पेट में गोली मरवाई थी और दूसरे युवक को नामजद कर दिया था । एसपी केशव कुमार की तत्परता ने कई बेगुनाहों को जेल जाने से बच्चा लिया ।
मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है।बीते रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि अजय कुमार निवासी अकूत पुर ने गांव के ही युवक अच्छेलाल को गोली मार दी है ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई । पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि जिस युवक के पेट के बगल गोली लगी थी उसी ने ही इसकी साजिश रची थी।
फसाने की रची गई साजिश
बताया जा रहा है कि अजय वर्मा का गांव के ही युवक अरविंद वर्मा के परिजनों से विवाद हुआ था। इसी बात से नाराज होकर अरविंद व सूरज ने अजय को फसाने की साजिश रची थी।
पुलिस ने असलहा सप्लायर की चेन का किया खुलासा
गोली कांड प्रकरण को लेकर एसपी केशव कुमार ने इस मामले के खुलासे के साथ ही असलहा सप्लायरों के चेन का भी खुलासा करने का निर्देश दिया था । बताया जा रहा है कि जिस असलहा से वारदात को अंजाम दिया गया था वह बिहार के मुंगेर से आया था । पुलिस ने असलहा तस्कर के चेन का खुलासा कर दिया है ।अरविंद वर्मा ने विशाल वर्मा से अवैध असलहा और कारतूस मंगवाया ।विशाल ने लक्ष्मीनारायण वर्मा से संपर्क किया और जितेंद्र कुमार यादव से असलहा खरीदा । पुलिस के मुताबिक अरविंद वर्मा द्वारा सूरज को दाहिने साइड में पेट के किनारे गोली मारी गई । इसके बाद सूरज ने झूठी सूचना देकर मुकदमा लिखा दिया ।
एसपी केशव कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामले की हकीकत सामने आ गई । पुलिस ने अरविंद ,सूरज,विशाल,लक्ष्मीनारायण और जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि अजय वर्मा का गांव के ही अरविंद और सूरज से विवाद हुआ था । अजय को फसाने के लिए ही दोनों ने साजिश रची । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो हकीकत सामने आ गई । पुलिस ने सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है ।