Wednesday, October 16, 2024

लोकसभा प्रत्याशी के विरोध में सड़क पर उतरी जनता,सांसद से मांग रही है पांच साल का हिसाब

बलिया । सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के घोषित उम्मीदवार और वर्तमान सांसद का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। लोकसभा की जनता ने अपने सांसद से पांच साल के कार्यों का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है।नाराज ग्रामीणों ने सांसद का रास्ता रोक कर नारेबाजी किया । विरोध इस कदर फैल रहा है कि लोगों को समझाने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा।सांसद के विरोध और पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सांसद राम नाम की दुहाई दे रहे हैं और जनता विरोध कर रही है।

बलिया के सलेमपुर लोकसभा सीट से रविन्द्र कुशवाहा सांसद हैं और इस बार बीजेपी ने रविन्द्र कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है।लेकिन सलेमपुर में अब भाजपा प्रत्याशी को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं।लोकसभा क्षेत्र में जगह जगह सांसद का विरोध हो रहा है।कहीं सड़क न बनने का विरोध है तो कहीं खनन का।यही नहीं जनता अब सांसद से पांच साल में कराए गए कार्यों का हिसाब भी मांग रही है।सांसद के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीण सांसद को घेर कर अपना विरोध जता रहे हैं।सांसद भविष्य काम होने की बात कह रहे हैं लेकिन ग्रामीण पूंछ रहे हैं कि पांच साल में क्या किया।कहीं सड़क न बनाने को लेकर विरोध हो रहा है तो पुलिस लोगों को समझा रही है और बता रही है कि सड़क बनाने के लिये डीएम को एप्लिकेशन दो लेकिन ग्रामीणों के तेवर देख पुलिस भी बैकफुट हो गई।

सांसद रविन्द्र कुशवाहा का कहना है कि विरोध नही है।कुछ लोगों को समस्या है हम लोगों कहा है उसका समाधान हो जाएगा।जनता की बात है जनता की समस्या का समाधान होना चाहिए।इसमें कुछ लोगों है,कुछ दूसरे दल के लोग भी आ रहे हैं।इस समय राम लहर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!