Wednesday, October 16, 2024

Ayodhya में बीजेपी की हार,महंत और प्रशासन में रार !महंत ने प्रशासन पर लगाए संगीन आरोप,प्रशासन भी खंगाल रहा है महंत का अपराधिक इतिहास…!

अयोध्या।लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के अब हनुमानगढ़ी के महंत और जिला प्रशासन में रार बढ़ गया है।अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले महंत राजू दास ने एक बार फिर अपने बयानों से हलचल मचा दी है।महंत राजूदास ने अयोध्या प्रशासन के अधिकारियों को यहां तक कह दिया कि ये विक्षिप्त और समाजवादी मानसिकता के लोग हैं।महंत ने अपनी हत्या के साजिश का भी आरोप लगाया है।इससे पहले महंत राजूदास महिलाओं पर दिए विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में थे जिसमे इनकी काफी किरकिरी हुई थी।सूत्रों से खबर है कि अब प्रशासन भी महंत राजूदास के अपराधिक इतिहास को खंगाल रहा है।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए काम करते हैं।हमारा प्रयास रहता है कि हिंदुत्व और राष्ट्र वाद की सरकार बने।मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं,राजूदास ने कहा कि हम लोग जनता के लिए काम करते हैं ।हमारे काम से लोगों को  तकलीफ होती है तो होती रहे, हमारी सुरक्षा हटाई गई यह दुखद है।
अयोध्या के चुनाव हारने पर हो रही समीक्षा बैठक के बाद राजूदास ने कहा कि बैठक सफल थी लेकिन विक्षिप्त मानसिकता के अधिकारी जिनको लोकतंत्र में आस्था नहीं है, संविधान में आस्था नही है,उनको तकलीफ हो रही है,हमें कोई दिक्कत नही है।डीएम के साथ हुई झड़प पर राजू दास बोले कि हम हिंदुत्व पर कार्य करते हैं। प्रशासन समाजवादी मानसिकता पर चल रही है, प्रशासन ने हमारी सुरक्षा वापस ले लिया है यह दुखद है। मुझे योगी सरकार पर पूरा भरोसा है । हम जनता की आवाज के बारे में बता रहे थे कि अधिकारी डिस्टर्ब हो गए।साजिश के तहत हमारी सुरक्षा हटा कर हत्या करने की साजिश है।



लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली थी हार

अयोध्या की सीट बीजेपी के लिए काफी प्रतिष्ठा पूर्ण सीट थी।राम मंदिर निर्माण के बाद बीजेपी अयोध्या माडल पूरे देश में पेश कर रही थी।लेकिन अयोध्या में बीजेपी की हार और सपा की जीत ने अयोध्या में एक नया इतिहास रच दिया।अयोध्या में बीजेपी की हार के कारणों को तलाशने के लिए ही समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!