अंबेडकरनगर । भाजपा नेता और पूर्व सांसद रितेश पांडे ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अलीखान महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है । अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए रितेश पांडे ने प्रो अली खान पर हुई कार्रवाई को न्याय विरुद्ध करार दिया है । भाजपा नेता ने अली खान के रिहाई की मांग करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट भी लिखा है ।
अशोका विश्व विद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के समर्थन में रितेश पांडे ने एक्स पर पोस्ट किया है कि अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं अली खान को व्यक्तिगत रूप से जनता हूं ।हम दोनों बहुत समय से मित्र हैं । मैं उनके परिवार से भी अच्छी तरह परिचित हूं और अभी उनके परिवार को उनकी आवश्यकता भी है । प्रोफेसर अली खान बहुत भले और समझदार व्यक्ति हैं । राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण पर कोई प्रश्न चिन्ह नही लगाया जा सकता है । सोशल मीडिया के जिस पोस्ट के आधार पर उन पर केस किया गया है और गिरफ्तारी हुई है , वह पोस्ट उन्होंने हटा दिया भी दिया था , वैसे भी उस पोस्ट में ऐसी कोई बात नही कही गई थी जिसके लिए पुलिस में शिकायत की जाए या उन्हें गिरफ्तार किया जाए। मैं आशा करता हूं कि प्रोफेसर अली खान के साथ शीघ्र न्याय हो ।इस तरह से कार्रवाई करना न्यायसंगत नहीं है ।
क्या था मामला
आप्रेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की थी । प्रो अली खान ने इस पोस्ट को दिखावा और ढोंग बता कर एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट किया था और इस प्रेस कान्फ्रेस पर सवाल खड़ा किया था । जिसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव योगेश जठेरी ने शिकायत की थी । इसी शिकायत पर प्रो अली खान को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है ।
कौन हैं प्रो अली खान महमूदाबाद
प्रो अली खान महमूदाबाद दिवंगत आमिर मोहम्मद खान के बेटे हैं । इन्हे महमूदाबाद के राजा के नाम से भी जाना जाता है । प्रो अली खान एक शिक्षाविद और लेखक भी हैं । वर्तमान में अशोका यूनिवर्सिटी में राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर हैं । इनकी शादी जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री हसीब द्राबू की बेटी से हुई है । प्रो अली खान कुछ समय के लिए सियासत में भी सक्रिय रहे ।