Wednesday, October 16, 2024

पुलिस में मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार , बिहार और आजमगढ़ से है गौ तस्करों का कनेक्शन….

अंबेडकरनगर । मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए हैं । गिरफ्तार गौ तस्करों के पास दो अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है ।

गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ राजेसुलतान पुर थाना क्षेत्र में हुई है । पुलिस के मुताबिक बीती रात्रि पुलिस रात्रि गस्त के दौरान पदमपुर बाजार में मौजूद थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गौ तस्कर आवारा पशुओं को काटने के लिए इन पशुओं को लादने के लिए पिकप लेकर आ रहे हैं । पुलिस ने मखनहा बार्डर पर रोड को ब्लाक कर दिया । थोड़ी देर बाद आजमगढ़ बार्डर की तरफ से एक सफेद पिकप आती दिखाई दी । पुलिस ने जब इस पिकप को रुकने का इशारा किया तो पिकप सवार व्यक्तियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया ।

पशु तस्कर पुलिस का बैरियर तोड़ भागने लगे ,मौजूद पुलिया कर्मियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दिया तो और पुलिस कर्मियों ने पिकप का पीछा किया । पुलिस की एक टीम बभन पूरा पुल को ब्लाक कर दिया । पशु तस्करों ने पहले पुलिस पर पत्थर किया और फायरिंग कर दी । पुलिस जवाबी करवाई की तो दो तस्करों के पैर में गोली लगी । गोली लगने से दिलशाद और सलमान घायल हो गए ।पुलिस ने इनके पास से दो 315 बोर तमंचा ,दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है । जबकि तीसरे तस्कर मोहम्मद वसीम को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया । पकड़े गए तस्करों के पास से पिकप वाहन भी बरामद हुआ है ।

गिरफ्तार पशु तस्कर दिलशाद और सलमान ग्राम मोहियापार जनपद आजमगढ़ का रहने वाले हैं । इन दोनों के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं । तीसरा पशु तस्कर मोहम्मद वसीम ग्राम मुरादाबाद जिला रोहतास ,बिहार का रहने वाला है ।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव ने बताया कि मुठभेड़ में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । इनके पास दो दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!