Wednesday, October 16, 2024

सरकारी पद पर रहते हुए भाजपा में शामिल हो गया DPRO आफिस का बाबू,विपक्ष ने उठा दिए प्रशासन के रवैए पर सवाल…

अम्बेडकरनगर । चुनाव आयोग के निर्देशों को दरकिनार कर सरकारी कर्मचारी भाजपा में शामिल हो गया।भाजपा प्रत्याशी की मौजूदगी सरकारी बाबू ने बाकायदा भाजपा का पटका पहन कर पार्टी में शामिल हुआ।पद पर रहते हुए भाजपा में शामिल होने पर अब सवाल भी उठ रहा है।सपा द्वारा प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा है कि प्रशासन जबरन प्रधानों को भाजपा में शामिल करा रही है।

मामला DPRO कार्यालय से जुड़ा है।डीपीआरओ कार्यालय में तैनात बाबू सुनील कुमार वर्मा आज भाजपा में शामिल हो गया।सुनील कुमार डीपीआरओ कार्यालय में काफी दिनों से तैनात है।भाजपा में शामिल होते पटका पहने हुए फ़ोटो शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है।वायरल फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयबक तिवारी और अकबरपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा और भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण किया।

भाजपा ने आयोजित किया था कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी नेताओं को पार्टी में शामिल करा रही है।इसी सिलसिले में आज भाजपा ने जिला मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पार्टी में शामिल कराने के लिए कार्यक्रम किया था।इसी कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे की मौजूदगी में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पार्टी में शामिल हुए।इसी दौरान डीपीआरओ कार्यालय का बाबू सुनील कुमार वर्मा भी भाजपा में शामिल हो गया।

सुनील वर्मा की पत्नी है ग्राम प्रधान

सुनील वर्मा अकबरपुर विकास खंड में ग्राम कटुइ जोरियन का निवासी है।इसकी पत्नी नीता वर्मा गांव की प्रधान है।पद पर रहते हुए भाजपा में शामिल होने और अब तक कोई कार्रवाई न होने को लेकर अब सवाल भी उठा रहा है। डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है कार्यक्रम का फोटो मिला है ,चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई होगी।

विपक्ष ने लगाया आरोप

भाजपा प्रत्याशी की मौजूदगी में सरकारी कर्मचारी का भाजपा में शामिल होने को लेकर विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाया है।सपा जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब हमारी लड़ाई भाजपा से नही है हम प्रशासन से लड़ रहे हैं।जिस तरीके से डी पी आर ओ कार्यालय का बाबू भाजपा में शामिल हुआ उससे यह साफ जाहिर है कि डी पी आर ओ ने दबाव डाल कर प्रधानों को बुलाया था।जंग बहादुर यादव ने कहा कि भाजपा डर गई है जिसकी वजह से प्रशासन दबाव डाल कर लोगों को भाजपा में शामिल करा रहा है।और इसी वजह से अभी तक उस बाबू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!