अंबेडकरनगर । गो तस्करी को लेकर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने दो गो तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार गो तस्करों के पास से पिकप वाहन और काटने के लिए ले जा रहे बैल को भी बरामद किया है । गिरफ्तार गो तस्करों को जेल भेज दिया है ।
बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन एनटीपीसी की तरफ अकबरपुर की तरफ आ रही है । जिसमें गो वंश लदे हैं । पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी शुरू की । पाहितीपुर तिराहा पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की , इसी समय एक पिकप वाहन आता दिखाई दिया । पुलिस ने पिकप को रोका तो उसमें से काला सांड बरामद हुआ । पिकप में दो युवक भी सवार थे । जांच में पता चला है कि गो तस्करों का एक गैंग है जिसमें सात लोग शामिल हैं ।
गिरफ्तार गो तस्करों की पहचान इमरान निवासी थाना अहिरौला जिला आजमगढ़ और सलमान निवासी थाना खेता सराय जिला जौनपुर के रूप में हुई है । अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि गो तस्करों को जेल भेज दिया गया है ।