अंबेडकरनगर । जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की बीते रात्रि मौत हो गई । बंदी युवक की मौत से प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया । प्रशासन ने आनन फानन में शव का पोस्टमार्टम करा दिया है । मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है । सपा सांसद लालजी वर्मा ने आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए देने की मांग की है ।
मिली जानकारी के मुताबिक महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अतरौला निवासी अजय कुमार निषाद को दो दिन पहले पुलिस ने हिरासत में लिया था । बाद में 151 के तहत अजय को जेल भेज दिया । जेल में निरुद्ध अजय की संदिग्ध मौत हो गई । अजय की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है ।
मृतक की बहन आशा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके भाई की पिटाई की थी । उसके सर में पीछे की तरफ सूजन था । नाक और कान से खून आ रहा था । पैर की तालू में भी चोट के निशान भी हैं ।
भाजपा नेताओं ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया । भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा,विधायक धर्मराज निषाद ,रामशंकर सिंह ने परिजनों से मुलाकात किया । मृतक भाजपा समर्थक बताया जा रहा है । मृतक के परिजन भाजपा नेताओं से कार्रवाई कराने की गुहार लगा रहे हैं । परिजन दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।
अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों का पैनल बना कर पोस्टमार्ट कराया जा रहा है । परिवार को यथा संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।