Wednesday, July 30, 2025
HomeAmbedkar Nagarआज रात आठ बजे से साढ़े आठ बजे तक रहेगा ब्लैक आउट,डीएम...

आज रात आठ बजे से साढ़े आठ बजे तक रहेगा ब्लैक आउट,डीएम ने बताया एयर स्ट्राइक से बचने का तरीका…

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । भारत पाक तनाव के मद्देनजर गृहमंत्रालय के निर्देश पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी है । एयर स्ट्राइक के समय पूरे जिले में ब्लैक आउट करने के लिए प्रशासन मॉक ड्रिल कर रहा है । जिले के बड़े सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस मॉक ड्रिल कर रही है ।ब्लैक आउट को लेकर जिला प्रशासन ने कुछ निर्देश भी जारी किया है । मॉक ड्रिल को लेकर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगा । पूरे जिले में आज रात आठ बजे से साढ़े आठ बजे तक ब्लैक आउट रहेगा ।

एयर स्ट्राइक से बचने के लिए होने वाले मॉक ड्रिल के बारे जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जानकारी साझा की है । डीएम ने बताया कि जिले के बड़े सार्वजनिक स्थानों जैसे की रेलवे स्टेशन, बस स्टाप, एनटीपीसी ,सीमेंट फैक्ट्री और गन्ना मिल में मॉक ड्रिल होगा ।इस मॉक ड्रिल में आपात काल में बचाव के तरकीब बताए जाएंगे ।

एयर स्ट्राइक के समय क्या करना चाहिए

डीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि यदि भविष्य कोई आपात समय आता है । एयर स्ट्राइक जैसी कोई घटना होती है तो हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है । जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है । बस आप सभी को प्रशासन के निर्देशों का पालन करना है । डीएम ने बताया कि यदि रात में इमरजेंसी सायरन सुनाई दे तो आप अपने घरों की लाइट बंद कर दें । इस बात का ध्यान रहे कि एक भी लाइट कहीं जलनी नही चाहिए । अपने घरों की खिड़कियों पर काला कपड़ा लगा दें । घर में कोई ऐसी जगह सुनिश्चित करें जहां आप सभी छुप सकें । यदि आप घर के बाहर हैं तो अपने आस पास ऐसी जगह का ध्यान रखें जहां इमरजेंसी में खुद को छिपा सकें । डीएम ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों के आस पास ऐसे स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है ।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

एसपी केशव कुमार ने बताया कि किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन मॉक ड्रिल कर रही है । पुलिस के वाहन और पीआरवी सब तैयार हैं । इस मॉक ड्रिल या अन्य किसी भी घटना को लेकर अफवाह न फैलाएं। जो लोग अफवाह फैलाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments