Wednesday, October 16, 2024

कर्ज चुकाने के लिए मासूम बच्ची का अपहरण,फिरौती की रकम न मिलने पर कर दी हत्या…

आगरा । आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव फरेरा में एक मासूम बच्ची का कुछ दरिंदों द्वारा अपहरण कर लिया गया।अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से फिरौती की रकम मांगी। मांगी गई फिरौती नहीं देने पर दरिंदों ने मासूम बच्ची की हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया।पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।अपहरणकर्ताओं ने वारदात को कबूला है। उनकी निशान देही पर बच्ची के शव को सरसों के खेत से बरामद कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

हाइलाइट्स
अपहरण कर बच्ची की हत्या

फिरौती की रकम न मिलने पर कर दी हत्या

कर्ज चुकाने के लिए किया था अपहरण

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाह थाना क्षेत्र के गांव फरेरा निवासी हरेंद्र सिंह गांव में क्लीनिक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी 5 वर्षीय पुत्री पल्लवी सोमवार की शाम को अचानक खेलते समय गायब हो गई थी। बच्ची के लापता होने पर परिजनों को चिंता हुई और चारों तरफ खोजबीन की मगर बच्ची का कोई अता-पता नहीं चल सका जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस को मामले से अवगत कराकर बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।बाद में परिजनों के पास एक नंबर से कॉल आया और उसने बताया कि बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। 6 लाख रुपए फिरौती देने पर वह बच्ची को छोड़ देंगे। परिजनों के द्वारा फिरौती की रकम नहीं देने पर अपहरणकर्ताओं द्वारा मासूम बच्ची पल्लवी की हत्या कर उसके शव को गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक सरसों के खेत में फेंक दिया गया। फिरौती की रकम मांगने वाले नंबर को परिजनों द्वारा पुलिस को दिया गया था जिसमें पुलिस, सर्विलांस, एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जांच करते हुए बुधवार को दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिस पर उन्होंने मासूम की हत्या की घटना की बात कबूली और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने देर शाम को बताए गए सरसों के खेत से बच्ची के शव को बरामद किया। मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के सूचना पर मौके पर डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की गई साथ ही बच्ची के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर छानबीन की जा रही है।

डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा के मुताबिक बच्ची का अपहरण कर हत्या की गई है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें घटना कबूली गई उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन पर कर्ज होने के कारण कर्जा चुकाने के लिए बच्ची का अपहरण कर फिरौती की रकम वसूलने के लिए घटना को अंजाम दिया गया। आगे पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!