Wednesday, October 16, 2024

ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने घुटनों के बल बैठ हाथ जोड़ कर मांगी माफी,डिप्टी सीएम ने कहा कर दो माफ….

मऊ।घोषी लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हैं!बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस कदर है कि एनडीए प्रत्याशी को डिप्टी सीएम की मौजूदगी में दंडवत हो कर माफी मांगनी पड़ी।भाजपा कार्यकताओं को खुश करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोकसभा प्रत्याशी अरविंद राजभर से मांफी मंगवाई।दंडवत हो कर माफी मांगने वाला अरविंद राजभर और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

हाइलाइट्स

घोसी में अरविंद राजभर का विरोध

अरविंद राजभर ने घुटनों के बल बैठ हाथ जोड़ मांगी माफी

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में मांगी माफी

समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ कर ओमप्रकाश राजभर भाजपा के साथ चले गए।जिस भारतीय जनता पार्टी को ओमप्रकाश राजभर हर वक्त कोसते रहते थे उसी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं,लेकिन भाजपा से गठबन्धन के बाद ओमप्रकाश राजभर की मुश्किलें कम नही हो रही हैं।

ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर का हो रहा है विरोध

ओमप्रकाश राजभर ने घोषी लोकसभा सीट से अपने बेटे अरविंद राजभर को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना दिया।ओमप्रकाश ने सोचा होगा कि भाजपा से गठबंधन के बाद लोकसभा की राह आसान हो जाएगी लेकिन यहाँ तो बीजेपी समर्थक ही अरविंद राजभर के खिलाफ सड़क पर उतर गए।घोषी में बाकायदा भाजपा का झंडा लेकर यह नारा लगने लगा कि योगी से बैर नही ओमप्रकाश राजभर की खैर नही।घोषी में ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे का विरोध इस कदर होगा इसका अंदाजा न तो बीजेपी को रही होगी और न ही ओमप्रकाश राजभर को रही होगी।

घोषी में अरविंद राजभर का विरोध पूर्व में ओमप्रकाश राजभर के बयानों को लेकर है।सपा गठबन्धन के साथ रहते हुए ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा और उसके नेताओं के खिलाफ खूब बयानबाजी किया था।अब उसी बयानों को लेकर ओमप्रकाश राजभर का विरोध हो रहा है।

डिप्टी सीएम को मंगवानी पड़ी माफी

घोषी में ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर का जम कर विरोध हो रहा है।गठबंधन प्रत्याशी का विरोध भाजपा कार्यकर्ता ही कर रहे हैं।विरोध इस कदर है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को अरविंद राजभर से मांफी मंगवानी पड़ी।अरविंद राजभर ने घुटनों के बल बैठ कर मांफी मांगी और ब्रजेश पाठक ने कहा कि माफ कर दो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!