यूपी के लखनऊ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । जब एक शव को लेकर दो पत्नियां भीड़ गईं। पुलिस उस समय हैरान रह गई जब पोस्टमार्टम हाउस पर एक दरोगा के शव को लेने के लिए दो दो पत्नियां पहुंच गई और दोनों ही शव पर अपना हक जताने लगीं । हलाकि पुलिस ने मृतक के पिता को शव सौप दिया ।
खबर है कि उरई जिले में तैनात दरोगा संजय कुमार की सोमवार की रात मौत हो गई थी । जिनका पोस्टमार्टम मंगलवार को हो रहा था । अचानक पोस्टमार्टम हाउस पर दो महिलाएं पहुंच गई । दोनों महिलाएं खुद को दरोगा की पत्नी बताने लगी और शव की मांग करने लगी । काफी देर तक पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा होता रहा । पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया । आखिर में पुलिस ने शव को मृतक के पिता को सौंप दिया ।