Tuesday, July 29, 2025
HomeBlogसावन माह में बढ़ा गांजा का अवैध कारोबार !उड़ीसा से लाया जा...

सावन माह में बढ़ा गांजा का अवैध कारोबार !उड़ीसा से लाया जा रहा था गांजा,पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । सावन का महीना शुरू होते ही गांजा की मांग बढ़ गई है । गांजा की मांग को पूरा करने के लिए तस्करी कर गांजा लाया जा रहा है । उड़ीसा से अवैध तरीके से गांजा मंगा कर अंबेडकरनगर में तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार तस्करों के पास पास से 80 किलो गांजा बरामद हुआ है । पुलिस के मुताबिक सावन माह में कावड़ यात्रा के दौरान बेचने के लिए यह गांजा उड़ीसा से मंगवाया गया था ।

सावन महीना में गांजा की बढ़ती मांग को देखते हुए तस्करों ने गांजा की मांग को पूरा करने के लिए अवैध तरीके से उड़ीसा से गांजा मंगवाया जा रहा था । तस्कर गांजा लेकर अंबेडकरनगर पहुंचे ही थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हे धर दबोचा । पुलिस ने तस्करों के पास से एक कार और 80 किलो गांजा बरामद किया है । जिसकी कीमत 8 लाख से अधिक बताई जा रही है । जिस कार से गांजा लाया जा रहा था उस कर की पिछली सीट को मोटीफाइड करा कर उसमे बाक्स बनाया गया था । इसी के अंदर रख कर तस्कर गांजा की तस्करी करते और पुलिस को भनक नहीं लगती ।


पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार तस्कर रणविजय राजभर, राम प्रवेश राजभर और अशोक यादव निवासी थाना क्षेत्र अहीरौला जिला आजमगढ़ के रहने वाले हैं । रणविजय और राम प्रवेश उड़ीसा से लाकर अशोक यादव को गांजा सौंपने वाले थे इसी दौरान थाना जहांगीर गंज पुलिस , एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । तस्करों के खिलाफ यह पुलिस की बड़ी कार्रवाई है । 

एसपी केशव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है । इनके पास आ 80 किलो गांजा बरामद हुआ है । तस्करी के पूरे चेन की जांच की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments