अंबेडकरनगर । सावन का महीना शुरू होते ही गांजा की मांग बढ़ गई है । गांजा की मांग को पूरा करने के लिए तस्करी कर गांजा लाया जा रहा है । उड़ीसा से अवैध तरीके से गांजा मंगा कर अंबेडकरनगर में तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार तस्करों के पास पास से 80 किलो गांजा बरामद हुआ है । पुलिस के मुताबिक सावन माह में कावड़ यात्रा के दौरान बेचने के लिए यह गांजा उड़ीसा से मंगवाया गया था ।
सावन महीना में गांजा की बढ़ती मांग को देखते हुए तस्करों ने गांजा की मांग को पूरा करने के लिए अवैध तरीके से उड़ीसा से गांजा मंगवाया जा रहा था । तस्कर गांजा लेकर अंबेडकरनगर पहुंचे ही थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हे धर दबोचा । पुलिस ने तस्करों के पास से एक कार और 80 किलो गांजा बरामद किया है । जिसकी कीमत 8 लाख से अधिक बताई जा रही है । जिस कार से गांजा लाया जा रहा था उस कर की पिछली सीट को मोटीफाइड करा कर उसमे बाक्स बनाया गया था । इसी के अंदर रख कर तस्कर गांजा की तस्करी करते और पुलिस को भनक नहीं लगती ।
पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार तस्कर रणविजय राजभर, राम प्रवेश राजभर और अशोक यादव निवासी थाना क्षेत्र अहीरौला जिला आजमगढ़ के रहने वाले हैं । रणविजय और राम प्रवेश उड़ीसा से लाकर अशोक यादव को गांजा सौंपने वाले थे इसी दौरान थाना जहांगीर गंज पुलिस , एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । तस्करों के खिलाफ यह पुलिस की बड़ी कार्रवाई है ।
एसपी केशव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है । इनके पास आ 80 किलो गांजा बरामद हुआ है । तस्करी के पूरे चेन की जांच की जा रही है ।