आजमगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नशे में धुत एक युवक ने अपने ही परिवार वालों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है । जिसकी वजह से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है ।
आजमगढ़ जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकिया मुस्तफाबाद निवासी युवक नीरज पांडे ने अपने ही परिवार वालों पिस्टल से गोली चला दी । नीरज ने अपनी मां,बेटे और बेटी पर गोली चलाई और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली । गोली लगने से नीरज ,उसकी मां और बेटे की मौत हो गई । जबकि बेटी की हालत नाजुक है । जिसका इलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से नीरज ने इस वारदात को अंजाम दिया है ।