अंबेडकरनगर । आरपीएफ में फैले भ्रष्टाचार को लेकर सेंट्रल विजलेंस की टीम ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन से लेकर हापुड़ तक छापेमारी की है । अकबरपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के इंस्पेक्टर (स्टेशन प्रभारी ) और हेड कांस्टेबल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं । शुक्रवार की देर रात तीनों लोगों को गिरफ्तार कर सेंट्रल विजलेंस की टीम अपने साथ ले गई है । जौनपुर रेलवे स्टेशन के प्रभारी को अब अकबरपुर का चार्ज भी दिया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर का एक्सीडेंट हो गया था । इसी मामले में आरपीएफ कार्रवाई न करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी । मामला 60 हजार रुपए में तय हुआ था । एक वेंडर के माध्यम से आरपीएफ ने 20 हजार रुपया पहले ही ले लिया था । बाकी के 40 हजार रूपये की मांग की जा रही थी । इसी मामले को लेकर सेंट्रल विजलेंस की टीम से शिकायत हुई थी ।
शुक्रवार को लखनऊ से आई सेंट्रल विजलेंस की टीम ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर छापा मारा । टीम ने रेलवे स्टेशन से आरपीएफ इंस्पेक्टर जीएस गौतम, हेड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह और वेंडर कमलेश को हिरासत में ले लिया । बताया जा रहा है कि इसी वेंडर के माध्यम से आरपीएफ का अधिकारी पैसों का लेन देन करता था । रात्रि तकरीबन 11 बजे तक इन तीनों से पूछताक्ष हुई । इसके बाद इन तीनो को लेकर टीम अपने साथ ले गई । सेंट्रल विजलेंस टीम की कार्रवाई इतनी गुप चुप तरीके से हुई कि स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक भी नही लगी ।
सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल विजलेंस की टीम ने हापुड़ जिला में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह के घर पर भी बीती रात्रि छापा मारा था । छापेमारी के दौरान जांच टीम ने लैपटॉप और अन्य जरूरी सामान भी बरामद किया है । सेंट्रल विजलेंस की टीम भ्रष्ट्राचार के रैकेट को खंगाल रही है ।