Tuesday, July 29, 2025
HomeBlogअंबेडकरनगर के 25 मदरसों पर चलेगा बुलडोजर!तीन पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई...

अंबेडकरनगर के 25 मदरसों पर चलेगा बुलडोजर!तीन पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई ….

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । जिले में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है । प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही से मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है । जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी और सुरक्षित भू खंड पर बने मदरसों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है । सोमवार को जलालपुर एसडीएम पवन कुमार  जायसवाल और सीओ के नेतृत्व में तीन मदरसों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है   जिले के अलग अलग तहसील क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित 25  मदरसों पर कार्यवाही होनी है ।

सरकारी जमीनों पर वर्षों से चल रहे अवैध मदरसों पर प्रशासन ने निगाह टेढ़ी कर ली है । जिसके तहत उन पर कार्यवाही शुरू हो गई है । मिली जानकारी के मुताबिक जिले के आलापुर तहसील में सबसे ज्यादा अवैध मदरसों की तस्दीक हुई है । उसके बाद जलालपुर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसों की बात सामने आई है । जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम पवन जायसवाल और सीओ अनूप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अमले ने सुरक्षित और सरकारी जमीन पर बने एक एक करके तीन मदरसों पर बुल्डोजर कार्यवाही की है ।

तीनों मदरसों को प्रशासन के बुल्डोजर ने जमीदोज कर दिया । जलालपुर तहसील क्षेत्र में अवैध मदरसों की इस कार्यवाही में नूर फातिमा बसिया जलालपुर ये आरक्षित श्रेणी की भूमि पर बना था । दूसरी कार्यवाही गुलामी खां मदरसा इस्लामी ये नवीन परती की भूमि पर बना था और तीसरी कार्यवाही मदरसा नूरुल इस्लाम अवधना इस्माइल पुर ये घूर – गढ्ढे की जमीन पर बना था ।

डीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि अब तक 25 मदरसों को चिन्हित किया गया है । जो अवैध तरीके सरकारी जमीन पर बने थे और संचालित हो रहे थे । ऐसे मदरसों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है । इन मदरसों को पहले नोटिस दिया गया था ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments