अंबेडकरनगर । आज दोपहर तीन बजे होगा सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम,कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को वितरित करेंगे डेमो चेक , जिले में 431 लोगों को मिलेगा लाभ , तकरीबन 20 करोड़ 78 लाख 25 हजार रूपए का होगा वितरण , सीएम 69 आशाओं ,11 चिकित्सकों और 183 आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित करेंगे नियुक्त पत्र , सीएम योगी आदित्यनाथ श्रवण धाम के विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण , जिले को मिलेगी बड़ी सौगात , अकबरपुर के शिव बाबा मैदान में होगा कार्यक्रम , डीएम अनुपम शुक्ला और एसपी केशव कुमार ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण,,
आज आयेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ ,जिले को मिलेगी ये सौगात…..
RELATED ARTICLES