अंबेडकरनगर । सरयू नदी में नाव पलटने से उसमे सवार लोग नदी में डूब गए । नाव में कुल पांच लोग सवार थे । दो लोगों को बचा लिया गया है । जबकि दो व्यक्ति अब भी लापता हैं । दोनों लापता व्यक्ति सगे भाई बताए जा रहे हैं । नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । घटना टांडा कोतवाली क्षेत्र के महादेवा घाट की हैं। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है ।
बताया जा रहा है कि ये सभी टांडा के कश्मीरिया क्षेत्र के निवासी हैं । एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे और पांचों नदी में नौका बिहार करने चले गए । बीच नदी में नाव अचानक पलट गई । नाविकों ने दो लोगों को बचा लिया । जबकि अभिषेक की मौत हो गई है । दो भाई अजय और विजय लापता हैं । लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है ।