अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शुक्रवार को अंबेडकरनगर आ रहे हैं । सीएम के संभावित दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है । सीएम का कार्यक्रम शिव बाबा के मैदान में होगा ।
विधान सभा उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार अंबेडकरनगर आ रहे है । ऐसे में जिले वासियों को मुख्यमंत्री से उम्मीदें बहुत हैं । माना जा रहा है कि जिले के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए मुख्यमंत्री जिले वासियों को बड़ी सौगात देंगे । मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है । डीएम अनुपम शुक्ला और एसपी केशव कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया ।