अंबेडकरनगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज को एक और उपलब्धि हासिल हुई है । इस मेडिकल कॉलेज को निश्चेतना विभाग में पीजी डिप्लोमा की चार सीटों की मान्यता प्राप्त हुई है ।
निश्चेतना विभाग में पीजी की कक्षाएं शुरू होने से यहां आने वाले मरीजों को फायदा मिलेगा । एनेस्थीसिया की कमी के कारण मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । ऑपरेशन से लेकर आईसीयू तक हर जगह एनेस्थीसिया की जरूरत होती है लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण इनकी उपलब्धता नही पाती है । लेकिन अब पीजी डिप्लोमा का कोर्स पूरा करने के बाद यहां की सुविधाओ में इजाफा होगा । कॉलेज के निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राना प्रताप ने बताया कि पीजी डिप्लोमा का कोर्स कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने पीजी की चार सीटों के लिए मान्यता प्रदान की है ।