अंबेडकरनगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हो गया है । कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मुकेश यादव ने इस औषधि केंद्र का शुभारंभ किया । जन औषधि केंद्र गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित होगा ।
आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी बेहतर दवा और इलाज मिल सके इसके लिए सरकार ने जन औषधि केंद्र की शुरुआत की है । जिसका शुभारंभ आज से मेडिकल कॉलेज में शुरू हो गया है । इस जन औषधि केंद्र पर अच्छी गुणवत्ता वाली दवा कम से कम दामों पर मरीजों को मिलेगी । गरीब मरीजों को अब दवा खरीदने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा । केंद्र का शुभारंभ करने के बाद प्रधानाचार्य मुकेश यादव ने कहा जन औषधि केंद्र पर बहुत कम ही दामों में अच्छी दवा मिलेगी । इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को विशेष लाभ होगा । शुभारंभ के अवसर पर सीएमएस डॉ अमित पटेल , एमएस डॉ मुकुल सक्सेना, डॉ पंकज , डॉ राजेश यादव , डॉ विवेक श्रीवास्तव , डॉ केपी मल्ल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।