अंबेडकरनगर । भ्रष्टाचार के खिलाफ एसपी केशव कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस भर्ती में भ्रष्टाचार करने वाले पुलिस लाइन के प्रधान लिपिक के विरुद्ध एसपी ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है । प्रधान लिपिक अशोक यादव के खिलाफ सीओ की जांच रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कराया गया है । आरोपी लिपिक को एसपी ने पहले ही निलंबित कर दिया था ।
मामला पुलिस भर्ती से जुड़ा हुआ है । पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर पुलिस लाइन के प्रधान लिपिक अशोक यादव ने अभ्यर्थियों से रिश्वत ली थी । इसकी जानकारी एसपी केशव कुमार को लगी तो पहले लिपिक को निलंबित कर दिया । सीओ टांडा शुभम कुमार ने पूरे मामले की जांच की और उन्हीं के तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में अशोक यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है ।
जांच के मुताबिक आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में ऐसे अभ्यर्थी जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है । इन अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन के प्रधान लिपिक अशोक यादव ने अपने कार्यालय में बुलाया था और चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर रिश्वत ली । इसकी जांच जब शुरू हुई तो उन अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन बुलवाया गया जिनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत है । इस मीटिंग में तीस अभ्यार्थी उपस्थित हुए । इनमे से कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उनसे उत्कोच लिया गया है ।
सीसीटीवी और सीडीआर ने खोली पोल
अभ्यर्थियों के आरोपों की पुष्टि के लिए जब अशोक यादव के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया तो यह पाया गया कि अधिकांश अभ्यर्थियों से बात चीत हुई है । यहीं नहीं प्रधान लिपिक के कमरे की सीसीटीवी पुटेज भी देखी गई तो पता चला कि अभ्यर्थियों को यहां उस समय बुलाया गया था जब इसका कोई औचित्य नहीं था ।
भ्रष्टाचार पर एसपी की बड़ी कार्रवाई
केशव कुमार ने जब से अंबेडकरनगर के एसपी का चार्ज लिया है तब उन्होंने ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है । पुलिस विभाग में भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो रही है । पुलिस लाइन के प्रधान लिपिक अशोक यादव के खिलाफ जिस तरीके से कार्रवाई हुई है उससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है । अशोक यादव को पहले ही निलंबित किया जा चुका है ।
सीओ शुभम कुमार की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।एसपी केशव कुमार ने बताया कि प्रधान लिपिक अशोक yada के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ हुआ ।