जौनपुर । जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है । नेशनल हाइवे पर बस पलटने से चार यात्रियों की मौत हो गई है। पंद्रह यात्री गंभीर रूप से घायल हैं । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
जौनपुर में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई है ।लखनऊ से वाराणसी जाने वाली नेशनल हाइवे पर बस पलटी है । यात्रियों से भरी बस बदलापुर से जौनपुर जा रही थी ।बस बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित हो कर बस पलट गई । स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकाला ।
एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत हुई है । पंद्रह लोग घायल हैं । घायलों का इलाज चल रहा है।