अंबेडकरनगर । देर रात हुई सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई है । ट्रैक्टर ट्राली के खाई में पलटने से उसके नीचे दब कर चालक की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे । जिला अस्पताल पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा में परिवार वालों को सांत्वना दी ।
टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलया जगदीश पुर निवासी हनुमान देर रात ट्रैक्टर ट्राली ले कर आ रहे थे । जगदीशपुर नहर के पास ट्रैक्टर ट्राली एक खाई में पलट गई । ट्रैक्टर पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने हनुमान को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला ।आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया । जहां डॉक्टरों ने हनुमान को मृत घोषित कर दिया । हनुमान टांडा ब्लाक क्षेत्र मे सफाई कर्मी के पद पद कार्यरत थे । जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने जिला अस्पताल में परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया ।