अंबेडकरनगर । गला रेत कर हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है ।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटवा निवासी सभाजीत वर्मा उर्फ विपुल वर्मा की बीते 25 मई को गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।बताया जा रहा है कि बीते 25 मई की शाम को सभाजीत शादी मे जाने की बात कह कर घर से निकला था। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि जमुनीपुर नहर के पास एक युवक का गला काट दिया गया है ।जिसकी बाद में मौत हो गई थी।
पुलिस ने परिजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया।अंधेरे में तीर चला रही पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।एसपी केशव कुमार के निर्देशन में पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पूरे वारदात का खुलासा किया।
उधार पैसा मांगने पर हुई थी हत्या
पुलिस के खुलासे के मुताबिक सभाजीत वर्मा अक्सर अखिलेश वर्मा से पैसा मांगा करता था । मृतक और अखिलेश में गहरी दोस्ती थी । जिस दिन हत्या की वारदात हुई उस दिन भी सभाजीत ने अखिलेश से पैसा मांगा था। शराब पीने के दौरान इसी को लेकर दोनो में विवाद हो गया और अखिलेश ने सभाजीत की हत्या कर दी ।
शराब की शीशी के बारकोड ने खोला राज
पुलिस मामले की जांच कर रही थी इसी दौरान उसे घटना स्थल से शराब की शीशी और गिलास वा नमकीन मिला था । शराब की इसी शीशी को आधार बना कर पुलिस ने जांच शुरू की । शराब के शीशी पर लिखे बार कोड के सहारे पुलिस उस दुकान पर पहुंची जहां से शराब खरीदा गया था। फिर दुकान पर लगे सीसीटीवी पुटेज को देखना शुरू किया तो पता चला कि दोनों एक साथ शराब खरीद रहे थे । पुलिस ने मृतक और अखिलेश के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला तो पता चला की घटना के समय दोनो साथ साथ थे । मामले की पुष्टि के लिए पुलिस ने पान की उस दुकान पर गई जहां से सभाजीत ने सिगरेट खरीदा था। दुकानदार से पता चला कि दो सिगरेट खरीदा गया था।पुलिस ने फॉरेंसिक जांच भी कराई थी ।
एसपी केशव कुमार ने बताया कि मृतक बार बार पैसा उधार मांग रहा था,जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई,शराब के शीशी के बारकोड के सहारे पूरे मामले का खुलासा हुआ है ।अभियक्त अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है ।