Tuesday, July 29, 2025
HomeAmbedkar Nagarपैसा और बकरा लिया उधार,अब बड़े बकायेदारों की सूची में चाय के...

पैसा और बकरा लिया उधार,अब बड़े बकायेदारों की सूची में चाय के दुकान की दीवाल पर चस्पा हो गया नाम

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । बकायेदारी वसूलने के लिए दुकानदार ने अजीबों गरीब तरीका अख्तियार किया है । बार बार मांगने के बावजूद भी पैसा न देने पर दुकानदार ने बकायेदारों की सूची लगा दी है । दुकानदार ने अपनी दुकान पर पेंट के माध्यम से बकायेदारों का नाम और उनके द्वारा बकाया किए गए पैसों को मोटे मोटे अक्षरों में लिखवा दिया है । दुकानदार ने बकाया वसूलने के लिए ग्रामीणों से मदद भी मांगी है ।बकायेदार तकरीबन दो साल से दुकानदार का पैसा दबाए बैठे हैं । मामला आलापुर तहसील क्षेत्र का है ।

अब तक तहसील और बैंकों में बकायेदारों के नामो की लिस्ट आपने देखी होगी लेकिन अंबेडकरनगर में एक चाय के दुकानदार ने अपनी दुकान की दीवाल पर बड़े बकायेदारों के नाम और उनके द्वारा उधार की गयी रकम को लिखा दिया है ,साथ ही यह भी लिखा दिया है कि उधार की रकम मांगने पर ये बकायेदार धमकी भी देते है, दुकानदार ने आम जनता से सहयोग की अपील भी की है ।

आलापुर तहसील क्षेत्र के बिड़हर खास में राम चन्दर अपनी चाय की दुकान और ढाबा चलाते हैं । चाय की दुकान पर काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है । इसी चाय की दुकान पर पिंटू , जवाहिर और अमरजीत का भी आना जाना था । धीरे धीरे इन लोगों का दुकानदार से संपर्क इतना घनिष्ट हो गया कि इन लोगों ने हजारों रुपए उधार कर गए । दुकानदार ने अपनी दुकान पर जो सूची लगाई है उसके मुतबिक पिंटू दस हजार रूपये , जवाहिर चार हजार रुपए और अमरजीत एक हजार रुपए बाकी है । इन लोगों ने दुकानदार से बकरा लिया और नगद पैसा भी लिया था । उधारी का पैसा लिए जब काफी समय बीत गया तब दुकानदार ने अपना पैसा मांगना शुरू किया । लेकिन ये लोग पैसा देने में आनाकानी करने लगे । दुकानदार को पैसा न देने पड़े इसके लिए दुकानदार को धमकाते भी थे ।धीरे धीरे तकरीबन दो साल का समय बीत गया । जब बकायेदारों ने पैसा देने में आनाकानी शुरू की तो दुकानदार ने इनका नाम दुकान की दीवाल लिख दिया । दुकानदार ने बताया कि इन लोगों ने कुछ पैसा नगद लिया था और बकरा भी ले गए थे । जब पैसा मांगते हैं तो धमकी मिलती है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments