Wednesday, October 16, 2024

शिखा वर्मा को मिला गोल्ड मेडल,राज्यपाल ने किया सम्मानित

अंबेडकरनगर । डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की छात्रा शिखा वर्मा ने परास्नातक में गोल्ड मेडल हासिल किया है । शिखा वर्मा ने कृषि संकाय के स्वयाल साइंस एंड एग्रीकल्चरल केमेस्ट्री में गोल्ड मेडल हासिल किया है । दीक्षांत समारोह में विश्व विद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शिखा वर्मा को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया ।

शिखा वर्मा अंबेडकरनगर के मशहूर अधिवक्ता अनिरुद्ध वर्मा की पुत्री हैं । ग्राम बरुआ ज्लाकी की निवासी शिखा वर्मा की माता ऊषा वर्मा प्रधानाचार्य हैं, जबकि बड़ी बहन डॉ श्वेता वर्मा पैथलोजी विभाग में एमडी हैं और लखनऊ के कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्यरत हैं । शिखा वर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता के मार्गदर्शन और अपने बाबा राजा राम वर्मा के आशीर्वाद को दिया है । शिखा वर्मा की इस सफलता पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा , सांसद लालजी वर्मा , सांसद राम शिरोमणि वर्मा , विधायक राम अचल राजभर ,भाजपा नेता राम शंकर सिंह ,राम अजोर वर्मा ,ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, विकास पटेल, सपा जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव , राम अचल गौतम,लाल बहादुर ,नितिन जायसवाल आदि लोगों ने बधाई दी है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!