अंबेडकरनगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में पहुंचे प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने आधुनिकता पर निशाना साधा । डॉक्टरों को संबोधित करते हुए मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आज हम जो खाना खा रहे हैं वह नुकसानदायक है । हम डीएपी, यूरिया और पेस्टीसाइड वाला खाना खा रहे हैं । जिसकी वजह से हमारा स्वास्थ खराब हो रहा है । मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज से चालीस पच्चास साल पहले हम नीम की दातून से दांत साफ करते थे । पाश्चात्य सभ्यता आई तो उसे छोड़ दिए लेकिन आज फिर उसी ओर लौट रहे हैं । मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि ज्यादा पैसा क्या करोगे ,जिसके पास पैसा ज्यादा होता उसे डायबिटीज , बीपी जैसे दसों बीमारी हो जाती है ।
प्रदेश सरकार के मंत्री ने इशारों ही इशारों में वहां मौजूद डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों को आदर्श वादिता का पाठ भी पढ़ाया । मंत्री ने कहा ज्यादा पैसा क्या करोगे , सौ करोड़ , पांच सौ करोड़ या फिर हजार करोड़ कमा लोग लेकिन इसका करोगे क्या ? फिर उन्होंने कहा जिसके पास ज्यादा पैसा होता है उसे डायबिटीज , बीपी ,हार्ट जैसे दसों बीमारियों हो जाती हैं । मंत्री ने मेडिकल।कॉलेज के पार्शनाचार्य और डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की सराहना किया ।
मेडिकल कॉलेज को मिली सौगात
स्वास्थ व्यवस्था को लेकर जिले को बड़ी सौगात मिली है । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में C-ARM मशीन की स्थापन हुई है । जिसका शुभारंभ आज प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया ।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आभास कुमार के प्रयास से इन मशीनों की उपलब्धता हुई है । सर्जरी विभाग में इन मशीनों का संचालन शुरू होने से मरीजों को और बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी । C-ARM मशीन से स्टोन और आर्थो के ऑपरेशन में मरीजों को विशेष लाभ होगा । डॉक्टर अब स्क्रीन पर देख कर मरीज का ऑपरेशन कर सकेंगे ।