अम्बेडकरनगर । जनपद में आज से पांच दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर से 32 प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी प्रतियोगिता से ओमान में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। आज सुबह एमएलसी हरिओम पांडे तो शाम को प्रदेश के खेल मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
इस दौरान शुभंकर का भी अनावरण किया गया। सुबह एमएलसी हरिओम पांडे ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । एमएलसी और विधायक धर्मराज निषाद और डीएम अविनाश सिंह ने गुब्बारा भी उड़ाया । शाम को मंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली और गुब्बारे छोड़े। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार खेल को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रो के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के लोगो ने बहुत ही बढ़िया कार्य किया है। सरकार खेलो को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है। एमएलसी हरिओम पाण्डेय ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे जनपद में नेशनल प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें देश भर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता से नेशनल टीम चुनी जाएगी, जो विदेशों में जाकर परचम लहराएगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डीएम अम्बेडकरनगर अविनाश ने कहा कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से 32 टीमें यहां आ चुकी हैं। हमने खेल का पूरा माहौल बनाने का प्रयास किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाएं निकलकर सामने आएं और अपनी प्रतिभा को सामने ला सकें। कार्यक्रम में एसपी केशव कुमार,सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला और एडीएम सदानंद गुप्ता सहित जिले के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
आज पहला मैच मणिपुर और लक्ष्य द्वीप के बीच खेला गया जिसमे मणिपुर ने 15 और लक्ष द्वीप ने 04 गोल किये। जिसमे मणिपुर विजेता रही। मणिपुर से सर्वाधिक गोल ए० प्रेमसून ने 06 गोल किये
दूसरा मैच तेलंगाना और जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया जिसमे तेलंगाना ने 21 व जम्मू कश्मीर ने 16 गोल किये। इस प्रकार तेलंगाना 21-16 के अंतर से जम्मू कश्मीर को पराजित किया। तेलंगाना की तरफ से छविथ ने सर्वाधिक 06 गोल किये।
उसके बाद गुजरात और दमन दिव के बीच मैच खेला गया जिसमें गुजरात ने 29 और दमन दीव ने 25 गोल किये। इसमें गुजरात की तरफ से भावेश ने सर्वाधिक 06 गोल किये।
उसके बाद केरला और झारखण्ड के बीच मैच खेला गया जिसमें झारखण्ड ने 25 और केरला ने 12 गोल किये इस प्रकार झारखण्ड ने 25-12 के अंतर से केरला को पराजित किया। जिसमें झारखण्ड की तरफ से दीपक ने सर्वाधिक 09 गोल किये