आजमगढ़ । शिक्षा के प्रति सजग रहने वाले स्व विश्वनाथ यादव की प्रथम पुण्य तिथि शिक्षा को ही समर्पित रही । स्व विश्वनाथ यादव के प्रथम पुण्य तिथि पर परिषदीय विद्यालय में बच्चों को कॉपी , कलम , पेंसिल और फल का वितरण किया गया ।
आजमगढ़ के फूलपुर तहसील अंर्तगत ग्राम इटकोहिया निवासी विश्वनाथ यादव पेशे से बैनामा लेखक थे । जिनकी बीते साल 93 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया था । जिनकी प्रथम पुण्य तिथि आज मनाई गई ।
विश्वनाथ यादव का लगाव हमेशा शिक्षा के प्रति अधिक रहा । अपने बच्चों के साथ साथ गांव और समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते रहे। शिक्षा के प्रति विश्वनाथ यादव के समर्पण का ही परिणाम है कि आज उनके पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव सब रजिस्टार के पद पर नियुक्त हैं और अंबेडकरनगर के टांडा तहसील में तैनात हैं ।
सत्येंद्र कुमार यादव भी अपने पिता के ही तर्ज पर शिक्षा के प्रति लोगों को प्रेरित कर रहे हैं । आज पिता के प्रथम पुण्य तिथि पर अपने पैतृक गांव पहुंच कर सत्येंद्र कुमार ने गांव के परिषदीय विद्यालय में बच्चों को कॉपी, पेंसिल , पेन और फल वितरित करते हुए बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय में बृक्षा रोपण किया गया ।