Wednesday, July 30, 2025
HomeAmbedkar Nagarसरकारी काम कराने के लिए महिलाओं को रात में पंचायत भवन बुलाता...

सरकारी काम कराने के लिए महिलाओं को रात में पंचायत भवन बुलाता है ग्राम सचिव ! ग्रामीणों की शिकायत पर शुरू हुई जांच…

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं के शोषण का मामला सामने आया है । ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी काम कराने के लिए ग्राम सचिव रात में महिलाओं को पंचायत भवन पर बुलाते है और महिलाओं को बरगलाते हैं । सचिव के कारनामों से पीड़ित तीन ग्राम सभा की महिलाओं और पुरषों ने सीडीओ से सचिव के कारनामों की शिकायत की है । इस पूरे मामले की डीपीआरओ खुद जांच कर रहे हैं ।

मामला टांडा विकास खंड से जुड़ा है । टांडा विकास खंड के ग्राम सभा आलमपुर शेखपुर , पियारेपुर ,गौरा गूजर जोत अफजल ,बेलहरी गांव के निवासी बड़ी संख्या में बृहप्तिवार को विकास भवन पहुंच गए । इन ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा रही । विकास भवन पहुंचे ग्रामीण सीडीओ से मिलना चाह रहे थे लेकिन सीडीओ से जब उनकी मुलाकात नहीं हुई तो इन लोगों ने डीपीआरओ से मुलाकात की । विकास भवन पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।

सीडीओ के नाम लिखे प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव राम बलराम द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , पीएम आवास आदि के नाम पर रुपया मांगा जाता है । ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव दिन में पंचायत भवन पर मिलते नही है , और यदि कोई भी ग्रामीण अपना कोई काम लेकर जाता है तो उससे पैसा का मांग करते हैं । ग्राम गौरागुजर की रहने वाली नीलम ने बताया कि हमारा दस हजार रूपये लिए हैं लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किए न आवास दिए और न ही नकल, कहते है कि पैसा हाथ में मत दो कागज में लपेट कर वहीं डाल दो ।

महिलाओं को रात में बुलाता है ग्राम पंचायत सचिव !

टांडा विकास खंड के इन ग्रामीणों का आरोप है राम बलराम काम कराने के लिए महिलाओं को रात में बुलाता है । सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं का बरगलाता है । ग्राम पंचायत सचिव के कारनामों को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है । इस मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला का कहना है कि मामला संज्ञान में है । कल ग्रामीण आए थे । डीपीआरओ खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments