अंबेडकरनगर । एक सप्ताह पहले घटित लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । व्याज का पैसा न देना पड़े इसके लिए ही लूट की कहानी रची गई थी । पुलिस ने लूट का मुकदमा लिखाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है ।
मामला राजेसुलतान पुर थाना क्षेत्र का है । बीते एक सप्ताह पहले इंद्रजीत पुत्र राम अचल निवासी थाना जहांगीर गंज ने पुलिस को सूचना दी थी कि मोटर साइकिल सवार चार लोगों ने उसके साथ लूट की है । मोटर साइकिल सवार अज्ञात लोग उसका 2600 हजार रुपए ले कर फरार हो गए । पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो हकीकत सामने आ गई ।
पुलिस के मुताबिक इंद्रजीत अतरौलिया में डिस्पेंसरी चलाता था । बताया जा रहा है कि घर बनाने के लिए उसने किसी से तीन लाख रुपया उधार लिया था । जिस व्यक्ति ने पैसा दिया था वह उधार का पैसा और उसका ब्याज मांग रहा था । इंद्रजीत तत्काल में ब्याज का पैसा देने के लिए तैयार नहीं था । ब्याज का पैसा न देना पड़े इस लिए इंद्रजीत ने लूट की कहानी रच डाली । इंद्रजीत जब अपनी शिक्षक पत्नी को छोड़ कर वापस आ रहा था तो उसने डायल 112 पर सूचना दी कि उसके साथ लूट हो गई है । पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई ।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव ने बताया कि इंद्रजीत अपनी पत्नी को राजे सुलतान पुर क्षेत्र के किसी स्कूल में छोड़ने गए थे । इन्होंने पुलिस को सूचना दी कि जब मैं लौट रहा था तब रास्ते में लूट हो गई । इंद्रजीत ने उधार का पैसा लिया था । व्याज का पैसा न देना पड़े इस लिए उसने लूट की फर्जी कहानी बनाई थी । पुलिस को गलत सूचना दी गई । पुलिस ने गलत सूचना देने पर इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है ।