अंबेडकरनगर । पूर्व विधायक पवन पांडे को 6 माह की सजा, कोर्ट ने पिता पुत्र को 6_ 6 माह की सुनाई सजा , पहले से ही जेल में निरुद्ध हैं पवन पांडे ,वर्ष 2022 में पवन पांडे और प्रतीक पांडे पर दर्ज हुआ था मुकदमा, लॉक डाउन और महामारी एक्ट के उलंघन पर दर्ज हुआ था मुकदमा,
अकबरपुर कोतवाली में दर्ज हुआ था केस, 2022 में प्रतीक पांडे बसपा से लड़े थे विधान सभा चुनाव , कोर्ट ने दोनो पर लगाया है अर्थ दंड, धारा 188 और 269 के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा,