Wednesday, July 30, 2025
HomeAmbedkar Nagarस्कूल जा रही दलित छात्रा का अपहरण ! प्रिंसिपल बोला दो दिन...

स्कूल जा रही दलित छात्रा का अपहरण ! प्रिंसिपल बोला दो दिन बाद वापस आ जायेगी …

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । स्कूल जा रही छात्रा का सरे राह अपहरण करने का मामला सामने आया है । दलित छात्रा का दिन दहाड़े ही अपहरण कर लिया गया है । जिस छात्रा का अपहरण किया गया है वह कक्षा दस की छात्रा है । इसकी उम्र अभी 16 साल बताई जा रही है । छात्र के मां की तहरीर पर पुलिस ने गैर समुदाय के एक युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । मामला अहिरौली थाना क्षेत्र का है ।

अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव की एक 16 वर्षीय छात्रा बीते तीन अप्रैल को स्कूल जा रही थी । स्कूल जाते समय रास्ते से ही उसका अपहरण हो गया । छात्रा एमएसए मेमोरियल इस्लामिया स्कूल की छात्रा है । तीन अप्रैल को जब वह स्कूल से जा रही थी तो वह रास्ते से लापता हो गई । कुछ समय छात्रा ने अपनी बुआ के पास फोन कर बताया कि कुछ लोग जबरन रास्ते से उठा कर मुझे ले जा रहे हैं । छात्रा की बुआ ने इसकी जानकारी उसकी मां को दिया । बेटी के अपहरण की खबर से परेशान मां ने इसकी जानकारी पहले स्कूल के प्रिंसिपल को दी और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी ।

स्कूल के प्रिंसिपल ने बोला दो दिन में वापस आ जायेगी

छात्रा के अपहरण की सूचना जब उसकी मां ने स्कूल के प्रिंसिपल को दी तो उसने अजीबो गरीब जबाब दिया । छात्रा की मां के मुताबिक जब प्रिंसिपल मतलूम से फोन पर इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि परेशान न हो एक दो दिन में वापस आ जायेगी ।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

छात्रा की मां ने पुलिस को दिए तहरीर में एक मोबाइल नंबर का उल्लेख किया है । उसके मुताबिक यह नंबर लारिफ शेख निवासी दिलावल पुर अहिरौली का है । इसी पर छात्रा के अपहरण का आरोप है । पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । अहिरौली थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments