अंबेडकरनगर । शराब की दुकान को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया । बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शराब की दुकान को आबादी के करीब से हटाया जाय । पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे टांडा तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम को खुलवाया।
मामला टांडा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोरई का है । उक्त गांव के पास मुबारकपुर से बरियावन मार्ग पर एक देशी शराब की दुकान है । इसी दुकान को बंद करने की मांग को लेकर आज सैकड़ो ग्रामीणों ने शराब की दुकान पर पहुंच कर उसे बंद करा दिया । ग्रामीणों ने लकड़ी का मोटी मोटी बल्ली रख कर सड़क को जाम कर दिया । ग्रामीणों की मांग है कि शराब की दुकान को आबादी से दूर हटाया जाय।
सड़क जाम की सूचना पाकर टांडा तहसीलदार निखिलेश कुमार बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए । तहसीलदार ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वाशन देकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम को खुलवाया ।