मऊ। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में ऊर्जा मंत्री बिजली विभाग के अधिकारियों को खुली धमकी देते नजर आ रहे हैं । अपने एक कार्यक्रम के संबोधन में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब एक ट्रांसफार्मर फुकेगा तो उसके साथ एक अधिकारी भी फुकेगा। ऊर्जा मंत्री का यह बयान अब सुर्खियों में है ।
बिजली की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री काफी सख्त नजर आ रहे हैं । ऊर्जा मंत्री ने साफ लहजे में चेतावनी दी है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की गलती अब बर्दाश्त नहीं होगी । कोई मान मन्नौवल नही होगा । अब सीधे कार्रवाई होगी । ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यदि अब एक भी ट्रांसफार्मर फुकेगा तो उसके साथ एक अधिकारी भी फुकेगा ।
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मैं चप्पल ढूंढ नहीं रहा था मुझे चप्पल मालूम था लेकिन बिजली गई थी यह सही है। बिजली आ भी गई। इसमें दो लोगों के निलंबित किया गया है और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्टाचारियों के लिए मैं कड़ी चेतावनी देता हूं कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का समय है चाहे वह किसी भी विभाग का भ्रष्टाचारी हो आपने देखा होगा । ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग में 3300 से ज्यादा लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में नौकरी से निकाला है । लगभग 85,90 लोगों पर हमने एफआईआर किया है उसमें भी लगभग 50 सरकारी कर्मचारी हैं ,अधिकारी हैं । यह जीरो टार्लेंस की नीति है।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने यह बयान प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर आयोजित तीन द्विवसीय कार्यक्रम के तहत मऊ के सोनी धापा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दिया । ऊर्जा मंत्री ने विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए के काफी सख्त रुख अख्तियार किया है । मंत्री एके शर्मा का बयान काफी चर्चा में है ।