अंबेडकरनगर । आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमों मायावती ने अभी से ही अपना सियासी समीकरण साधना शुरू कर दिया है । पिछड़ी जाति के वोटरों को पार्टी से जोड़ने के लिए बसपा विशेष अभियान चला रही है । आज उसी कड़ी के अंतर्गत अंबेडकर नगर अकबरपुर बसपा कार्यालय में जिला स्तरीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । बैठक में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि अभियान के दौरान गांव-गांव में लोगों को कांग्रेस , भाजपा व सपा के दलित व ओबीसी विरोधी चाल चरित्र व चेहरे के बारे में जागरूक किया जाएगा ।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2012 में यूपी में बसपा के सत्ता से बाहर होने के बाद इन वर्गों की हालत बदतर होती गई है। ओबीसी वर्गों के उत्थान के लिए इनकी सही जनसंख्या जानना भी जरूरी है, जो केवल जाति आधारित जनगणना से ही संभव है । उन्होंने यह भी कहा कि गांधी कांग्रेस, आरएसएस वादी भाजपा एवं सपा व इनकी पीडीए से दलित पिछड़ा वर्ग कभी सुरक्षित नहीं रह सकता।
बैठक में जिला प्रभारी अरविंद गौतम, दयाराम राजभर, जिलाध्यक्ष सुनील सावंत, बलराम निषाद, रामनयन निर्दोष ,पवन मौर्य अहमद एडवोकेट रोहित प्रजापति, राधेश्याम राजभर, सचिंद्र वर्मा, अजय पटेल, कुलदीप तिवारी, सुरेन्द्र, यादव आदि लोग उपस्थिति रहे।