अंबेडकरनगर । प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार ने इसे सेवा , सुरक्षा वा सुशासन की नीति के आठ साल , का नाम दिया है । योगी सरकार के इन आठ सालों में अंबेडकरनगर वासियों को कौन कौन सी सुविधाओं का लाभ मिला और कितने लोगों को मिला इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है ।
जिला प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत अप्रैल 2012 से मार्च 2024 तक कुल 483807 लाभार्थियों को 1270.185 करोड रुपए की धनराशि उनके खाते में भेजी गई है ।
किसान ऋण मोचन योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 46185 लाभार्थियों का 225.67 करोड रुपए का ऋण माफ किया गया है ।
अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 173570.18 लाख रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को किया गया है ।
योगी सरकार ने अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 275555.276 गेहूं की खरीद की है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 54789 लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना नगरी के अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 19543 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है ।
मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 4795 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है ।
स्वच्छ भारत मिशन (शौचालय निर्माण) योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 342353 व्यक्तिगत शौचालय एवं 899 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है ।
निराश्रित महिला पेंशन के तहत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 38226 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 5471 लाभार्थियों पर 2748.56 लाख रुपए खर्च किया गया।
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना अंतर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 1018987 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया है ।
अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 638938.254 मी0 टन निःशुल्क राशन वितरित किया गया है ।
अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक 40913 टैबलेट तथा 97594 स्मार्टफोन वितरित किया गया है ।
अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक कुल 8 सड़कें 154. 85 किलोमीटर तक बनाई गई।
अप्रैल 2017 से मार्च 2025 तक कुल 50 प्रमुख भवन बनाए गए है ।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 52 लाभार्थियों को 635.33 लाख रूपये का श्रण वितरित कर रोजगार परक बनाया गया है।
उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर समिति-2023 के अन्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 2300 करोड़ रूपये के सापेक्ष 2384.24 करोड़ रूपये का एम0ओ0ओ0 दाखिल किया जा चुका है। जिसके अन्तर्गत 230 इकाइयों द्वारा धरातल पर उत्पादन प्रारम्भ हो चुका हैं, जिसमें 7629 लोगों का रोजगार सृजन किया जा चुका है।