Wednesday, July 30, 2025
HomeAmbedkar Nagarजिस वीडियो से अखिलेश यादव ने साधा था सियासत,प्रशासन ने फर्जी बता...

जिस वीडियो से अखिलेश यादव ने साधा था सियासत,प्रशासन ने फर्जी बता कर दर्ज करा दिया मुकदमा

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । जलालपुर तहसील का अजई गांव इस समय सुर्खियों में है । प्रशासन ने यहां के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हाय तौबा मचा दी । अखिलेश यादव ने दस सेकंड का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि प्रशासनिक अधिकारी अपनी शान दिखाने के लिए झोपड़िया गिरा रहा है और बच्ची अपनी किताबे बचाने के लिए भाग रही है । अब प्रशासन ने उस वीडियो को ही फर्जी और साजिश करार देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है । इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने दो मुकदमा दर्ज किया है ।

ये है पूरा मामला

गांव के एक छोर पर कुछ सरकारी जमीन है । इसी जमीन पर एक देव स्थान है । जहां पर ग्रामीण पूजा अर्चन करते हैं । इसी जमीन पर राम मिलन यादव और कुछ अन्य लोगों का कब्जा है । अवैध कब्जा हटाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की । बताया जा रहा है कि तकरीबन तीन साल पहले भी प्रशासन ने इस जमीन से बेखली की कार्रवाई की थी । राम मिलन यादव इस मामले को लेकर हाईकोर्ट गए थे । 18 मार्च को तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की तिथि 21 मार्च नियत की और इसी दिन प्रशासन बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटा रहा था कि हंगामा खड़ा हो गया । इस दौरान एक छप्पर में आग लग गई । इसी दौरान एक छोटी सी बच्ची अपना बैग लेकर भागने लगी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने दो मुकदमा दर्ज किया है । पहला मुकदमा क्षेत्रीय लेखपाल घनश्याम की तहरीर पर दर्ज हुआ है । जिसमे आरोप है कि घृणा और वैमनस्यता फैलाने के इरादे से वीडियो को प्रसारित किया गया है । जबकि दूसरा मुकदमा लेखपाल घनश्याम की तहरीर पर राम मिलन यादव और अखिलेश यादव के विरुद्ध दर हुआ है । इन लोगों ने अतिक्रमण हटाने आई टीम के साथ अभद्रता की और अपने छप्पर में खुद ही आग लगा ली ।इस मामले में एसडीएम पवन कुमार जायसवाल का कहना है जिस छप्पर से बच्ची निकल कर भाग रही है उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है । वीडियो को भ्रामक तौर पर वायरल किया गया है । इसका एक ए आई फोटो भी जनरेट कर वायरल किया जा रहा है । अतिक्रमण हटाने गई टीम से अभद्रता भी हुई थी । इसी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments