Wednesday, October 16, 2024

Ambedkarnagar दस करोड़ की लागत से स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक

अंबेडकरनगर ।राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी के सभागार में  प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा की खेल एक ऐसी विधा है जो कि व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत तो करता है,साथ ही समाज में एक अलग सकारात्मक स्थान दिलाने का भी कार्य करता है।,उन्होंने कहा खिलाड़ी एक ऐसा वर्ग है जो हमेशा समाज और देश की बेहतरी के लिए ही सोचता है और करता है। जिलाधिकारी ने हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद के जीवन पर भी प्रकाश डाला और कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है की जिला ओलंपिक एसोसिएशन ऐसा कार्यक्रम करके खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने का कार्य कर रहा है,सभी खिलाड़ियों को हमारी शुभकामनाएं ।
दस करोड़ की लागत से स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक..
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात यह है की खेलो इंडिया के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन गेम में इस जनपद को एथलेटिक्स का सेंटर बनाया गया है यहां से एथलेटिक्स के अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे इसके लिए राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 400 मीटर का राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक बनेगा इसके लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी मिल गई है सभागार में मौजूद खिलाड़ियों ने डीएम के इस घोषणा का तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला परियोजनाधिकारी अनिल सिंह ने खिलाडियो को संबोधित करते हुए कहा यही प्रतिभाएं गांव निकल कर ओलंपिक तक का सफर तय का देश का नाम रोशन करेंगी
रोजगार मेले में 300 जरूरत मंद  खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की आगामी समय में कटेहरी में लगने वाले रोजगार मेले में करीब 20 हजार लोगो का चयन किया जाना है जिसमे 3 नौकरियां ऐसी होंगी जो की शारीरिक दक्षता के आधार पर मिलेंगे और योग्यता 12 पास ही होगा क्योंकि अक्सर इसके लिए इच्छुक खिलाड़ियों के  पास अच्छा मौका है।आगामी समय में रोजगार मेला लगेगा इसमें भाग ले सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!