अंबेडकरनगर । बीते शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई । आरोप है कि पैसा वसूली के लिए प्रसूता की मौत के कई घंटे बाद तक डॉक्टर ने खून चढ़ाने के बहाने उसे बेड पर रखा । परिजनों के बार बार पूछने के बाद भी उन्हें मौत की जानकारी नहीं दी गई । प्रसूता की मौत का खुलासा तब हुआ जब मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूछ ताक्ष शुरू की । प्रसूता की मौत की खबर के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया । मृतक का जिस डॉक्टर ने इलाज किया था वह राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है । शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में अपनी इमरजेंसी ड्यूटी छोड़ कर वह निजी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहा था ।
मामला जिला मुख्यालय के टांडा रोड पर स्थित एमकेडी अस्पताल से जुड़ा है । बताया जा रहा है कि गैर जनपद की रहने वाली एक महिला जिसका नाम बबिता है ।उसे प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया । मरीज मेडिकल कॉलेज न पहुंच कर एमकेडी अस्पताल पहुंच गई । जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
परिजनों का आरोप है कि हमने डॉक्टर से कई बार मरीज के बारे में पूछा लेकिन डॉक्टर ने कहा सब ठीक है । उसको खून चढ़ाया जा रहा है । मृतक के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया है कि पैसा वसूलने के लिए मौत होने के कई घंटे बाद तक डाक्टर ने खून चढ़ाने के बहाने रोके रखा । और बाद में कहा लखनऊ ले जाओ। जब पुलिस ने पूछा तब डॉक्टर ने मौत होने की जानकारी दी । वहीं जब इस इस मामले को लेकर आरोपी चिकित्सक और एमकेडी अस्पताल से बात करने का प्रयास किया गया उनसे संपर्क नही हो सका ।
मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है डॉक्टर
एमकेडी अस्पताल महिला का इलाज करने का आरोप जिस डॉक्टर पर लगा है वह राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इस डॉक्टर की गायनी में इमरजेंसी ड्यूटी थी। लेकिन सरकारी ड्यूटी छोड़ कर डॉक्टर निजी अस्पताल में मरीज का इलाज कर रहा था। इससे पहले भी स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक को गाली देने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था ।