बलिया । मुर्गे की मौत, दो लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ।दो पक्षों में विवाद के दौरान मुर्गे को ईट लगने से हुई थी मौत । मुर्गे के मालिक की तहरीर पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज । मौके पर पहुंची पुलिस ने मुर्गे को कब्जे में लेकर कारवाई में जुटी । पकड़ी थाने के गड़मल पुर गांव का है पूरा मामला ।